Home » वाडी के 26 कुख्यात आरोपी तड़ीपार !

वाडी के 26 कुख्यात आरोपी तड़ीपार !

वाडी पुलिस की धडाकेबाज कारवाई से डरे-सहमे है आरोपी

by admin
0 comment
Nagpur Wadi Police
  •  आगामी चुनाव शांतिपूर्ण और अपराध मुक्त करने का पुलिस का प्रयास

वाडी :- आगामी चुनाव के मद्देनजर नागपुर पुलिस एक्शन मोड़ पर आ गए है.किसी भी प्रकार का चांस ना लेते हुए चुनाव शनिपूर्ण तरीकेसे सपन्न हो और कानून की व्यवस्था बनी रहे इसलिए नागपुर शहर पुलिस ने एक ही दिन में कुल १०० आरोपियों को तड़ीपार कर दिया. अब इसी प्रकार की करवाई करते हुए नागपुर जिले के ग्रामीण में भी चुनाव शांतिपूर्ण व भयमुक्त तरीकेसे संपन्न हो इसलिए वाड़ी पुलिस की धड़केबाज कारवाई सामने आयी . जिसमे वाड़ी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले परिसर से कुल २६ कुख्यात आरोपियों को तड़ीपार किया गया है. जिसके सन्दर्भ पोलीस निरीक्षक राजेश तटकरे ने जानकारी दी.

You may also like