नागपुर :- दिलीप सिंह-वरिष्ट मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने मंडल से गुजरने वाली रेल गाड़ियों में कार्यरत टी टी ई स्टाफ को हिदायत दी है कि टिकट चेकिंग के अलावा ड्यूटी की दौरान यात्रियों की शिकायतों का निदान सहित अनधिकृत वेंडरों व अन्य अनियमिताओं पर विशेष नजर बनाये रखे ताकि किसी भी प्रकार असुविधा यात्रियों को न हो।
इसी कड़ी में दिनांक 13-11-2024 को गाड़ी क्र.12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस में टिकट चेकिंग के दौरान इस गाडी में कार्यरत टी टी ई स्टाफ श्री अजय रहाटे- डिप्टी.सी टी आई,नागपुर एवं श्री सतीश घोरपडे- डिप्टी.सी टी आय,नागपुर ने बड़ी मेहनत एवं चतुरता का परिचय देते हुए एक यात्री के पास से 2 किलो गांजा के साथ यात्रा करते हुए रंगे हाथ पकड़ा और आगे की कारवाई हेतु रेल सुरक्षा बल को सौपा ।
दोनों कार्यरत टिकट चेकिंग स्टाफ ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। उन्होंने एक यात्री से 2 किलो गांजा बरामद किया, जो अवैध रूप से उसकी गाड़ी में ले जाया जा रहा था। यह कार्यवाही पूरी तरह से सूझबूझ और चतुराई से की गई, जिसमें टिकट चेकिंग स्टाफ ने मेहनत और तत्परता दिखाई इन दोनों स्टाफ द्वारा की गई इस कार्यवाई के दौरान इस यात्री को संदिग्ध अवस्था में पाया गया, जिसके बाद उसकी बारीकी से तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके पास से 2 किलो गांजा बरामद हुआ,जिसे उसने अपने शारीर में पेट पर बेल्ट का पट्टा बनाकर इस में छुपा रखा था।
वाणिज्य अधिकारियों ने इस कार्यवाही की सराहना करते हुए कहा कि टीटीई स्टाफ की तत्परता की सराहना की और इस सफल ऑपरेशन में शामिल कर्मचारियों को उनके साहस और ईमानदारी के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की कार्रवाई से रेलवे सुरक्षा और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सकेगा।