- तहसील पुलिस ने गांजा बेचने वाले 1 आरोपी को किया गिरफ्तार
- 48 वर्षीय आरोपी पर विभिन्न पुलिस स्टेशनों में 5 मामले दर्ज
नागपूर :- 17 अक्टूबर की रात को, तहसील पुलिस को गुप्त मुखबिरों से सूचना मिली कि एक संदिग्ध ऑटो चालक ने गीतांजलि चौक स्थित पूजा ट्रांसपोर्ट में एक पार्सल पैकेट भेजा जा रहा है । उसके आधार परतुरंत तहसील पुलिस के डीबी पथक ने मौके पर जाकर पार्सल का निरीक्षण किया तो उसमें करीब 2 किलो 790 ग्राम गांजा पाया गया. जब्त किये गए गांजा की कुल कीमत २७,९९० रुपये आंकी गई। ट्रांसपोर्ट ऑफिस में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली और आरोपी की तलाश कर उसे गिरफ्तार किया। एनडीपीएस कार्रवाई के तहत गांजा जब्त कर लिया.पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी की उम्र 48 साल है और वह लकड़गंज का रहने वाला है. साथ ही आरोपी के खिलाफ विभिन्न पुलिस स्टेशनों में 5 मामले दर्ज हैं. तहसील पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि गांजा कहां से लाया गया था और इसमें और कितने लोग शामिल हैं।
- रिपोर्टर – रिंकू पानतावणे
यह समाचार भी पढे : अज्ञात बाईक सवार ने एक व्यक्ति को मारी जोरदार टक्कर