Home » रामटेक विधानसभा चुनाव में 17 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

रामटेक विधानसभा चुनाव में 17 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

चुनाव आयोग के द्वारा चुनाव को लेकर कुल 359 बूथ बनाए गए बाईट-प्रियेश महाजन चुनाव अधिकारी

by Maha News 7
0 comment
ramtek booth

रामटेक:-राज्य विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर 20 नवंबर को होने वाले मतदान में 2 लाख 88 हजार से अधिक मतदाताओं के द्वारा मतदान करने के लिए कुल 359 बूथों में 718 बैलेट यूनिट का प्रयोग किया जाएगा.यह जानकारी चुनाव अधिकारी तथा रामटेक SDO प्रियेश महाजन ने दी है.
रामटेक विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर कुल 17 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.इस चुनाव को लेकर चुनाव आयोग के द्वारा चुनाव को लेकर कुल 359 बूथ बनाए गए हैं.हर बूथ में दो EVM मशीन लगाई जाएगी, तथा प्रति बूथ 5 कर्मचारियों को चुनाव ड्युटी पर लगाया गया है.

 

  • पंकज चौधरी रामटेक नागपूर.

 

You may also like