Andhra Pradesh-Telangana Flood: आंध्र प्रदेश में पिछले 50 सालों का रिकॉर्ड टूट गया है. 5 दशक में यहां सबसे ज्यादा रिकॉर्ड बारिश हुई है. अब बाढ़ के हालात हैं. 40 फीसदी शहर बाढ़ के पानी में डूबा हुआ है. बचाव के लिए NDRF की 26 टीमें तैनाती की गई हैं. 130 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. ऐसे में सवाल है कि आंध्र प्रदेश में आखिर इतनी बारिश क्यों हुई?
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना आई बाढ़ ने तबाही मचा दी है. आंध्र प्रदेश में पिछले 50 सालों का रिकॉर्ड टूट गया है. 5 दशक में यहां सबसे ज्यादा रिकॉर्ड बारिश हुई है. एक दिन में 37 सेंटीमीटर बारिश हुई. 40 फीसदी विजयवाड़ा शहर बाढ़ के पानी में डूबा हुआ है. विजयवाड़ा की बुडामेरु नदी में अचानक पानी का स्तर बढ़ने से हालात और बिगड़े. अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है. तेलंगाना में भी ऐसे ही हालात हैं. बचाव के लिए NDRF की 26 टीमें तैनाती की गई हैं. 130 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं.
ऐसे में सवाल है कि आंध्र प्रदेश में आखिर इतनी बारिश क्यों हुई? भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने इसकी घोषणा पहले ही कर दी थी. IMD ने अपने बुलेटिन में कहा था कि आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में शनिवार को भारी बारिश हो सकती है. इस घोषणा के साथ ऐसा होने की वजह भी बताई गई थी.