सोमवार को AAP की पहली लिस्ट आई थी, इसमें आम आदमी पार्टी ने 20 उम्मीदवारों का ऐलान किया था.
दूसरी लिस्ट में जिन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है, उनमें साढौरा से रीता बामनिया, थानेसर से कृष्ण बजाज, इंद्री से हवा सिंह, रतिया से मुख्तियार सिंह बाजीगर, आदमपुर से एडवोकेट भूपेंद्र बेनीवाल, बारवाला से प्रो. छतर पाल सिंह, बावल से जवाहर लाल, फरीदाबाद से प्रवेश मेहता, तिगांव से अबास चंदेला का नाम है.
इससे पहले हरियाणा चुनाव को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन पर बातचीत चल रही थी. हालांकि, सीटों के बंटवारे को लेकर बात नहीं बन सकी. इस बीच, सोमवार को आम आदमी पार्टी की तरफ से 20 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई. AAP की लिस्ट में 11 नाम ऐसे उम्मीदवारों के हैं, जो अब विधानसभा में कांग्रेस के उम्मीदवारों के खिलाफ लड़ेंगे.