नागपुर :- देशभर में लगातार कई हिट एंड रन के मामले सामने आये हैं जिससे चलते आम आदमी को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है लेकिन अपराधियों के आय्याशियो के चलते हादसे थमने का नाम नही ले रहे है पुणे पोर्स मामला अभी लोग भूल नही पाए की नागपुर हिट एंड रन मामले में राम झूले पर नशे में धुत महिला ने अपनी आय्याशियो और शौक़ के चलते दो बेकसुर लोगो की जान ले ली थी नागपुर के लोग उस सदमे से अभी उभरे भी नहीं थे कि फिर एक और हिट एंड रन का मामला सामने नजर आया है सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं के बेटो की आय्याशियो के चलते लोगो की ज़िंदगी दाव पर लग गई
नागपुर सेंटर पॉइंट होटल के सामने बड़े नेताओं के अय्याशी बाज बेटे रेसिंग लगाकर लोगो की कई गाड़ियों को उड़ाते हुए अपना शौक पूरा करते हुए नजर आए और घटनास्थल से फरार हो गए इस घटना में किसी की जनहानि नही हुई है लेकिन कई गाड़िया छतिग्रस्त हो गयी है सूत्रों के अनुसार रेसिंग की डील की कीमत अंदाजन डेढ़ करोड़ रुपये बताई जा रही है बर्डी पुलिस को सूचना मिलते ही बर्डी पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर जांच करते हुए ऑडी कार गाड़ी को खापरखेड़ा से जप्त कर टुयिंग वैन की सहायता से बर्डी पुलिस थाने लाया गया है
ऑडी कार के नम्बर से खुलासा हुआ कि ऑडी कार भारतीय जनता पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले परिवार बताई जा रही है अब बर्डी पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी है और दो लोगो को गिरफ्तार किया गया है लेकिन हाईप्रोफाइल मामला होने के वजह से आशंका जताई जा रही है कि कही न कही मामले को दबाने के लिए बर्डी पुलिस पर दबाव बनाया जा रहा है क्या बड़े नेताओ के बेटे अपनी आय्याशियो के चलते कानून की गिरफ्त से बाहर हो जायेगे क्या कानून इन अपराधीयो के आगे घुटने टेकती नजर आएगी क्या बेकसुर लोगो को इंसाफ मिलेगा ये देखना अभी बाकी है बर्डी पुलिस क्या भूमिका निभाती है और दोषियों पर किस प्रकार कार्रवाई करती है ये तो पूरी जांच होने के बाद ही पता चल पाएगा फिलहाल बर्डी पुलिस पूरे मामले में आगे की जांच कर रही है.